लंच डेट पर अरबाज खान अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया के साथ पहुंचे. खबर के अनुसार अरबाज खान जल्द अपने रिलेशन को ऑफिशियल करने वाले हैं. जॉर्जिया की फैमिली कुछ दिनों पहले खान परिवार के साथ गणेश पूजन में साथ नजर आई थी.
सलमान की मां सलमा खान, पिता सलीम खान पार्टी में परिवार के सदस्यों संग पहुंचे.
सलमान खान की बहन अर्पिता अपने बेटे आहिल के साथ नजर आईं.
अर्पिता-अलवीरा संग नजर आए फैमिली फ्रेंड
सोहेल खान-सलीम खान लंच डेट पर साथ पहुंचे.
अर्पिता-अलवीरा का स्पेशल बॉन्ड लंच डेट पर देखने को मिला .
फैमिली लंच के मौके पर सलमान खान की गर्लफ्रेंड यूलिया भी रेड ड्रेस में पहुंचीं.
Comments
Post a Comment